आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंदे नाले का संक्रमित पानी सड़क पर लबालब

0
0

चंदवक क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग एन एच 233 पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित नाला इन दिनों खूब सुर्खिया बटोरता नज़र आ रहा है। कारण की उक्त नाला बुरी तरह जाम होने के कारण समूचे बाजार का संक्रमित पानी मुख्य मार्ग पर लबालब भर गया है जो कहीं निकल नहीं पा रहा है। बाईक सवारों के अलावा राहगीरों के लिए काफी समस्या बना हुआ है। बड़ी गाड़ियां तो ऐडे तिरछे तो निकल लेतीं हैं लेकिन छोटी गाड़ियों के लिए बड़ी मुश्किल है। पास के ही संतोष गाड़ी सर्विस सेंटर की मिट्टी नाली में पड़ जाने की वजह से नाली जाम से सड़क पर पानी बाहर है।
संक्रमित पानी कुछ लोगों के घरों में नाली के माध्यम से ही वापस भर जा रहा है जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें