चंदौली/जिले के पंडित दीनदयाल नगर के मुगलसराय कांग्रेस पार्टी इकाई ने निजीकरण के विरोध करते हुए पंडित दीनदयाल नगर के कालीमहाल चौराहे पर बिजली विभाग के निजीकरण के मुद्दे को लेकर योगी का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बताते चलें कि लगातार विद्युत विभाग द्वारा निजीकरण के मामले का विरोध किया जा रहा था, जिसको देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी द्वारा भी इस निजीकरण के मुद्दे का विरोध करते हुए आज सुबह के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।
नेताओं ने कहा कि जो निजीकरण की नीति पर सरकार राज्य करना चाहती है उसे बदल दे नहीं तो उसे जनता सबक सिखा देगी। इस संबंध में नगर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के निजी करण नीति का घोर विरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतीक आत्मा पुतला दहन किया गया ताकि उनके द्वारा लिए गए इस फैसले को वापस लिया जाए जो कि जनता के हित का हो ।
इस दौरान बृजेश गुप्ता सभासद, विजय कुमार गुप्ता ,कमरुल बारी, नेहाल अख्तर बाबू ,मोईन, अफताब, पप्पू ,तारीख अब्बास, फैयाज अंसारी ,अनवर सादात खुर्शीद आलम गुफरान आदि सम्मिलित रहे।
साजु थॉमस
के मास न्यूज़, चन्दौली।
