पत्रकार का हत्यारोपी पुलिस के गिरफ्त में कौशांबी थाना पुरामुफ्ती में पत्रकार फराज असलम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मलाक मोहिउद्दीनपुरथाना पुरामुफ्ती जनपद कौशांबी की अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में मृतक के पिता द्वारा थाना पुरामुफ्ती में मु अ सं 442/20 धारा 302 भा द वि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया था। घटना की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चायल तथा क्षेत्राधिकारी अधिकारी अपराध के कुशल निर्देशन में टीमें लगाकर घटना का अनावरण का प्रयास किया जा रहा था, दौराने जांच/विवेचना अभियुक्त सीबू उर्फ सैफुलहक पुत्र रेहानुलहक निवासी महागांव थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशांबी का नाम प्रकाश में आया। जिसको 12 अक्टूबर को थाना पुरामुफ्ती पुलिस एसओजी टीम द्वारा महागांव नाला के पास से एक अदद तमंचा, देशी 315 बोर व एक अदद खोखा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया तथा उसे निशानदेही पर आला कत्ल बरामद किया गया। इसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मुलजिम को जेल भेज दिया गया। शिबू उर्फ सैफुलहक पुत्र रेहानुलहक निवासी महागांव थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशांबी का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है 306/17 धारा 307 भा द वि थाना पुरामुफ्ती, 412/19 धारा 3/5 क/8 गो नी अ धि थाना पिपरी, 442/20 धारा 302 भा द वी थाना पुरामुफ्ती, 457/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरामुफ्ती में दर्ज है।
कौशांबी थाना पुरामुफ्ती पत्रकार का हत्यारोपी पुलिस के गिरफ्त में,गोली मारकर की थी हत्या
In
