गाजियाबाद के सीआईडी का ब्यौरा करने आए अधिकारी जिसमें क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसके साथ खुशी जाहिर करते हुए सीआईडी के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री श्वेता शर्मा को सरकारी डायरी देते हुए सम्मानित भी किए तथा वहां पर सभी मौजूद पदाधिकारियों को भी आगे बढ़ने तथा अच्छे से अच्छे काम करने को प्रेरित किया
मौके पर डायरेक्टर.ए.जी गोस्वामी.नेशनल डिप्टी सेक्रेट्री कविता डग. ए.के राही.एहतेशाम त्यागी अंकुर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे
In
