गाजीपुर/कासिमाबाद:हत्या और सर्राफा की दो दुकानों में सेंध से क्षेत्र में दहशत का माहौल

0
0

गाजीपुर/ तहसील कासिमाबाद के अलावलपुर बाजार मे सोमवार कि रात चोरो ने दो सर्राफे की दुकान में सेध मार कर लाखो रुपए का समान चोरी कर लिए l यह सेधमारी दुकान के पीछे से किया गया था l उसी दूकान के पीछे थोड़े ही दूरी पर एक ट्यूबल है जहा पर कटरा मालिक सोए हुए थे l चोरों के द्वारा सेंध मारते समय कटरा मालिक धर्मराज मौर्य जाग गए होंगे और इस घटना का विरोध किए होगेे l उन्हें अकेला देख चोरों ने तुरन्त उनकी गला दबा कर हत्या कर दिए होगे l सुबह जब स्थानीय लोग उधर टहल रहे थे तो देखा की धर्मराज मौर्या मृत पड़े है l उसके बाद थाना बरेसर को सूचित किया गया l तथा कासिमाबाद, बरेसर , और नोनहरा थाना के पुलिस मौके पर पहुंचे l तथा परिवार वालो से घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेना चाहे लेकीन वहा परिवार और ग्रामीणों के द्वारा भारी विरोध किया जाने लगा l मृतक धरमराज मौर्या के बेटों दिलीप, बबलू और सिद्धार्थ का कहना था कि पहले हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी किया जाए l हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया l हत्यारों की गिरफ्तारी की माग आक्रोशित ग्रामीणों और परिवारजनों के द्वारा किया जा रहा है l ग्रामीणों की माने तो ऐसी घटना अलावलपुर मे पहली बार हुआ है l इस घटना को देखकर और दुकानदारों और स्थानीय लोगों के दिल मे दहसत का माहौल फैला हुआ है। अभी तक पुलिस हत्यारों की खोजबीन नहीं कर पाई है। थाना प्रभारी का कहना है की हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
KMASS news
Gautam Kumar
कासिमाबाद संवाददाता

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें