चंदौली :इस महामारी में आशा सदन प्रोजेक्ट चुनार के द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया

0
0

लाकडाउन : तहसील सकलडीहा थाना चंदौली ग्राम अमडा मे इस कोरोना महामारी मे बहुत ऐसे परिवार है जो रोजाना कमाते खाते हैं इस लाॅक डाउन मे उनके घर की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है उनका परिवार भुखमरी के कगार पर खडा़ है इस बिषम प्रस्थिति मे आशा सदन प्रोजेक्ट चुनार के द्वारा चंदौली के अलग अलग गाँव मे 50 परिवार को 5 किलो आटा 5 किलो चावल 1 लिटर तेल 5 किलो आलू 3 किलो प्याज 2 किलो दाल ए्व मसाला साबुन 4 दिनों से भोजन सामग्री वितरण कर रही है आशा प्रोजेक्ट टीम का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार को इस महामारी में  भुखा नही सोने दिया जायेगा वितरण कर्ता टीम में  केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा सगंठन नई दिल्ली चंदौली के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, आशा सदन प्रोजेक्ट मैनेजर हेनरी, सत्रुधन यादव आशा सदन प्रोजेक्ट कोडिनेटर राजेन्द्र कुमार शत्रुघ्न यादव उपस्थित रहें।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें