चन्दौली: खबर यूपी के जनपद चंदौली के चकिया से है जहां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर टॉप टेन की सूची में शामिल युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दरसल पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन पर जनपद की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में वांछित/ वारंटी सहित टॉप टेन की सूची में शामिल रहे युवकों की गिरफ्तारी के अभियान चला रही थी।इसी क्रम में चकिया पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी टॉप टेन की सूची में शामिल एक युवक अपने गांव में आया हुआ है जो कि किसी अन्य स्थान पर भागने की फिराक में लगा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक के मकान को चारों तरफ से घेराबंदी कर ली और मकान कमरे की तलाशी ली तो धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में नामित एवं वांछित अभियुक्त आशिक पुत्र अजमल निवासी बेलावर चकिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
साजु थॉमस
के मास न्यूज़, चन्दौली
