भोपाल :देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए लागू है. इस कारण सभी राज्यों में धारा 144 लागू की गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले में इस नियम का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग बंदा इलाके में इक्ट्ठा हो गए. यह भीड़ यहां जैन संत परमानसागर के स्वागत के लिए इक्ट्ठा हुई थी. एएसपी प्रवीण भूरिया ने कहा कि इस बाबत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही अगर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन हुआ है और यदि धारा 144 का उल्लंघन किया गया है तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.बता दें कि देश में लॉकडाउन के कारण धारा 144 लागू किया गया है. इससे पहले भी कई बार एक ही जगह पर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस की बात करें तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. ऐसे में इस तरह भीड़ का इक्ट्ठा होना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है
जैन संत के स्वागत में सैकड़ों लोगों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियाँ, कोरोना को दावत दे रहे है संत
In
