टैंकर का लॉक तोड़ डीजल की चोरी करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने धर दबोचा

0
0

चंदौली/अलीनगर पुलिस ने महेवा गांव के पास से टाटा मोटर्स के सामने NH2 पर पुलिया के नीचे इंडियन आयल के टैंकर नंबर यूपी 65 ए आर 9950 से सील तोड़कर डीजल चोरी करते हुए पाया गया। मौके से पुलिस को दो प्लास्टिक की बोतलें जिसमें बीस-बीस लीटर डीजल व तीन प्लास्टिक की खाली बाल्टी व तेल निकालने की पाइप बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली को दी,जहां जांचोपरांत तहरीर अनुमोदितशुदा जिलाधिकारी को देकर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 195/ 2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 पंजीकृत कराया गया।तथा विवेचना में मुकदमा उपरोक्त में धारा 407 भादवी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त सुनील कुमार दूबे निवासी लखमापुर थाना कोतवाली मीरजापुर को मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी  टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह यादव,हेड कांस्टेबल लल्लन पाल,हेड कांस्टेबल रामनरेश सोनकर,  कांस्टेबल अखिलेश पटेल व कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव रहे, वही अभियुक्त की गिरफ्तारी में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह शामिल रहे।

साजु थॉमस
के मास न्यूज़, चन्दौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें