चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र मेंआकाशीय बिजली की चपेट में आकर के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव निवासी प्रमिला पत्नी चतुरी 36 वर्ष, जगदम्बा पत्नी बलवंत यादव उम्र 30 वर्ष झूलस गयी।जिसे देख परिजन उसे इमरजेंसी 108 नंबर की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए।जहां पर ईलाज चल रहा है।
सोमवार को सायंकाल हो रही रिमझिम बरसात के दौरान प्रमिला, जगदम्बा अपने कच्चे मकान के बरामदे में बैठकर घरेलू कार्य करने मे लगी हुई थी।उसी समय आकाशीय बिजली के तेज प्रकाश के कारण से झूलस गयी महिलाएं।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
In
