नौगढ़ तहसील क्षेत्र में ऑटो पलटने से 4 लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर

0
0

चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के नौगढ़ थाना क्षेत्र के डिलबगरा पहाड़ी उतरते वक्त तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा पलट गई।जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए ।
जिन्हें 112 नंबर पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जिसमें कलावती 40 वर्ष नामक महिला का दोनों पैर टूट जाने से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया।
इस बारे में बताया जाता है कि रविवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शिवकुमार अपने परिवार के साथ रिस्तेदारी मे आटो रिक्शा से नौगढ कस्बा के समीप स्थित बाघीं गांव जा रहा था।
लौवारी गांव के समीप डिलबगरा पहाड़ी उतरते वक्त विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन को देख चालक घबड़ा गया जिससे अनियंत्रित होकर आंटो रिक्शा पलट गया।
आंटो रिक्शा मे सवार कलावती 40 वर्ष ललिता देवी 38 रीना कुमारी 15व शिवकुमार 40 वि गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें 112 नंबर। पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ लाया गया जहां पर कलावती का गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने टामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया तथा अन्य तीन घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In