पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के तहत आज नीलम बाटा रोड स्थित केनरा बैंक में शिविर का आयोजन

0
0

फरीदाबाद, 07 जनवरी। पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के तहत आज नीलम बाटा रोड स्थित केनरा बैंक में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी वाले लोगो ने बढ़-चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया। अग्रणी बैंक प्रबंधक अलभ्य मिश्रा शिविर में विशेष रूप से मौजूद थे।नगर निगम तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आयोजित शिविर में अलभ्य मिश्रा ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में कई रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण संबंधी मंजूरी पत्र भी प्रदान किए गए। अलभ्य मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष अब तक लगभग 1000 ऋण स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 440 पटरी वालों को लाभ दिया गया है। योजना के तहत 10 हजार रुपये ऋण दिया जाता है। इससे पटरी वाले नया काम भी शुरू कर सकते हैं, कारोबार को बढ़ा सकते हैं। पटरी वाले साल भर में ऋण चुका सकते हैं। शिविर में सिंडिकेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनुज पाराशर, बैंक ऑफ बड़ौदा से अनिल कुमार, जितेंद्र, हरियाणा खादी व ग्राम उद्योग बोर्ड के जिला अधिकारी अनिल दलाल तथा नगर परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने भी ऋण बारे महत्वपूर्ण जानकारी देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
ब्यूरो चीफ
निश्चिंत शर्मा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें