चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर से आधा दर्जन थाना प्रभारियों एवं सहित कई अन्य लोगों का तबादला किया गया है।
आप को बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा रात्रि में जनपद की कानून व्यवस्था में हीलाहवाले करने वाले लगभग आधे दर्जन थाना प्रभारियों सहित विभाग के अन्य प्रभारियों की तैनाती इधर से उधर की गई है।
इतना ही नहीं जनपद के दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करने की भी बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि थाना प्रभारी चक्रघटा राजेश सरोज व कंदवा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय को चक्रघटा थाने का नया थाना प्रभारी व राजकुमार यादव को कंदवा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके सब के साथ ही साथ हरीश चंद्र राम को एसओ नौगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा कई विभाग के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है, जिसमें वंदना सिंह व रहमतुल्ला का नाम शामिल है। इनका भी प्रभारियों के बदलने की बात कही जा रही है।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल
