फ़रिहा :यादव और नट बस्ती में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आमने-सामने जमकर चलाए पत्थर और लाठी-डंडे

0
0

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 9 बजे गन्धुवई गांव के नट बस्ती और मैनपारपुर गांव के यादव बस्ती के बीच चले ईट पत्थर लोगो को लगी हल्की चोटे । जानकारी के मुताबिक मैन पार पुर गांव निवासिनी मुंशी यादव का खेत नट बस्ती से सटा हुआ है और उसमें अरहर की खेती की गयी थी अरहर की फसल पक कर तैयार होने पर मुंशी यादव की मां शनिचरा देवी अरहर काटने के लिए खेत में घुसी और अरहर काटने लगी इसी दौरान उन्होंने देखा कि नट बस्ती से तीन चार महिलाएं शौच के लिए खेत में आकर बैठ गयी है जिस पर उन्होंने नट बस्ती के औरतों को डांटने लगी इसी बीच नट बस्ती की एक औरत ने शौच के लिए पानी ले गए बर्तन से मार दिया इसी बीच शनिचरा देवी ने चिल्लाना शुरू किया कि आस पास के खेतों में काम कर रहे हैं मैनपारपुर गांव के यादव बस्ती के लोगों ने मौके की तरफ दौड़ पड़े मौके पर पहुंचते नट बस्ती के महिला पुरुष छोटे बड़े बच्चे लाठी डंडा और ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया जिससे कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं ईट पत्थर और लाठी-डंडे तथा चिल्लाहट की आवाज सुनकर किसी ने 112 नंबर पर घटना को अवगत कराया जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक और साथ ही चार 112 पीआरबी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ा तब मामला शांत हुआ । पुलिस यादव बस्ती और नट बस्ती के दोनों तरफ से कुछ लोगों को चिन्हित करके घर घर जाकर दबिश देकर आरोपियों के ना मिलने पर परिवार वालों को उठा लिया है वर्तमान में मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें