मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बार्डर पर प्रवासी मज़दूरों का हंगामा,हाइवे किया जाम

0
0

मुंबई :उत्तर प्रदेश जाने के लिए मध्य प्रदेश में अंदर प्रवेश करने की मांग कर रहे कई प्रवासी श्रमिकों ने रविवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग -3 को बंद कर दिया और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने जिला कलेक्टर अमित तोमर के हवाले से लिखा- ‘हमने उनसे बात की जिसके बाद राजमार्ग को खोल दिया गया है. तीन पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.” चोटिल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,बता दें कि महाराष्ट्र की ओर से बड़ी संख्या में यूपी बिहार के मजदूर अपने घर जाने के लिए यहां से गुजर रहे हैं. इससे पहले शनिवार रात तक 700 से अधिक मजदूर यहां जमा हो गए थे,विरोध प्रदर्शन महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर हुआ. यहां से होकर उत्तर प्रदेश और बिहार वापस जा रहे थे. लेकिन इन हजारों प्रवासी कामगारों को गुरुवार को बड़वानी जिला प्रशासन ने रोक दिया क्योंकि यूपी सरकार ने एमपी के साथ अपनी सीमाओं को सील कर दिया है जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें