लपरवाह चकिया पुलिस काट रही आम जनता का चालान

0
0

चन्दौली जनपद के चकिया में कहते हैं कि दूसरों पर उंगली उठाने वाले हाथ की चार उंगलियां स्वयं उसी व्यक्ति की ओर इशारा करती है। इसी कहावत को कोतवाली चकिया के पुलिसकर्मी चरितार्थ करते हुए नजर आ रहे हैं, स्वयं यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले पुलिसकर्मी आम जनता का चालान काट कर उनको नसीहत दे रहे हैं।

ताजा मामला चकिया कोतवाली के पुलिसकर्मियों का है, जिनको आए दिन बिना हेलमेट व बिना कागज के मोटरसाइकिल पर फर्राटा भरते हुए देखा जा सकता है, जबकि वही पुलिसकर्मी चट्टी चौराहों पर आम जनता को चालान काटकर हेलमेट पहनने व यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है, कि यातायात नियम वाहन चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर समान रूप से लागू होता है चाहे वह पुलिसकर्मी अथवा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इसके बावजूद पुलिस वाले यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए। चकिया नगर में घूमते हुए दिखाई दे जाते हैं, अब प्रश्न यह उठता है, कि यदि नियम का पालन कराने वाले ही इस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ाए तो आम जनता में क्या गलत संदेश नहीं जाएगा जिसको लेकर आम जनता ने प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने व आम जनता पर एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाकर रोष प्रकट किया है।

संवाददाता विनोद कुमार पाल नौगढ़ तहसील

In