केमास न्यूज़/उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर हाथरस (Hatrhras Case) मामले में चल रही सीबीआई जांच (CBI Probe) की निगरानी की गुहार लगाई है. हलफनामा में यूपी सरकार (UP Govt) की तरफ से कहा गया है कि वह पीड़िता के परिवार और मामले में गवाहों को तीन स्तर की सुरक्षा दे रही है. बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार से मामले की जांच शुरू की है.
In
