रोडवेज बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्टर,बाइक सवार की हुई मौत, बस चालक बस समेत हुआ फरार

0
43

 

मुड़िला/ कादीपुर थाना अंतर्गत सूरापुर रोड नेवादा मोड पर कल दिनांक 3 नवम्बर 2025 को शाम 4 बजे एक रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। और बस चालक फरार हो गया। आस पास के लोगों ने बस का एक फोटो खींच लिया। जिससे पता चलता है कि इस बस का नंबर UP 78 HN 2037 है, बाइक पर दो लोग सवार थे सुरेश यादव पुत्र राम अवध उम्र लगभग 40 वर्ष , केशव राम पुत्र अज्ञात ये दोनों व्यक्ति एक ही ग्रामसभा बहाउद्दीनपुर थाना करौंदी कलां के निवासी थे। ये दो व्यक्ति कादीपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे, पीछे से रोडवेज बस जोरदार टक्टर मारी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज बस चालक दोनों घायलों देखे बगैर घटना स्थल से फरार हो गया। आस पास के लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा कादीपुर सी एच सी पहुंचाया। वहां पर सुरेश यादव पुत्र राम अवध की हालत गम्भीर देखते हुए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल पर भी डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ जाते हुए रास्ते में सुरेश यादव पुत्र राम अवध की मौत हो गई । जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + 15 =