मुड़ीला/कादीपुर
मुड़िला/तेज रफ्तार पिकअप और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो ने से दो लोगों की मौत हो गई।मुड़िला पुलिस चौकी अंतर्गत शिवम् एच पी गैस एजेंसी के सामने पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई । मृतकों की पहचान शेर सिंह पुत्र रामतीरथ सिंह ,व विजय पाण्डेय पुत्र रामराज पाण्डेय निवासी गण उड़री पहाड़ पुर के रूप में हुई है।घटना रात्रि लगभग 10:30 बजे की है पिकअप मुड़िला की तरफ से आ रही थी और बाइक सवार उड़री की तरफ से आ रहे थे कि यह घटना हो गई। बाइक नंबर UP 36 S 7392 क्षतिग्रस्त हो झाड़ी में गिर गई तथा पिकअप नंबर UP 20 0948 जो कि स्पष्ट नहीं है अनियंत्रित होकर कर खेत में घुस गई और पिकअप का चालक पिकअप छोड़ कर फरार हो गया। मृतकों को एम्बुलेंस द्वारा कादीपुर पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पुर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया।
रिपोर्ट :-विवेक कुमार के मास न्यूज मुड़िला