राम मंदिर स्टेशन पर महिला प्रसव, चिकित्सा अनुभव न होने पर वीडीयो कॉल पर जानकारी लेकर कराई डिलीवरी

0
0

 

मुड़िला/ मुंबई में चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा होने लगी। राममंदिर रेलवे स्टेशन पर कोई चिकित्सा सुविधा न होने के कारण विकास बोदरे नाम का एक सज्जन युवक ने तुरन्त अपने पहचान के एक डॉ देविका देशमुख को वीडियो कॉल किया । और उनके मार्गदर्शन से बिना किसी अनुभव के विकास ने महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया। जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बीती रात 12:40 बजे एक गर्भवती महिला गोरेगांव रेलवे स्टेशन से मुम्बई लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उसे अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। लेकिन कोई मदद करने नहीं आया । इसी दौरान उसी डिब्बे में यात्रा कर रहे विकास बोदरे नाम का नवयुवक ने तुरन्त आपातकालीन चैन खींचा जिससे लोकल ट्रेन राममंदिर रेलवे स्टेशन पर रुक गई। डॉ देविका देशमुख ने भी मानवता के नाते, आधी रात होने के बावजूद, तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके बाद देविका ने वीडियो कॉल पर विकास बोदरे को प्रसव की पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से समझाई , बिना किसी चिकित्सीय ज्ञान के विकास बोदरे ने डॉक्टर के हर निर्देश को ठीक से पालन किया। प्रसव होने के बाद एंबुलेंस द्वारा जच्चा बच्चा को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − 13 =