कादीपुर के गौरा बीबीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल बचाओ के समर्थन में किया प्रदर्शन

0
18

 

मुड़िला/कादीपुर

सुल्तानपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शंख बजाओ स्कूल बचाओ अभियान के तहत कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरीबीपुर के गेट पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में स्कूली बच्चे ग्रामीण भी शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया उन्होंने कहा प्रदेश सरकार प्रदेश में मधुशाला खोल रही है और पाठशालाओं को बंद कर रही है यह गरीबों के साथ सीधा अन्याय हो रहा है। सुरेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार इस अधिकार को छीनने का काम कर रही है । आम आदमी पार्टी ने सरकार की नीतियों का विरोध करने का संकल्प लिया। राज्यसभा सांसद संजय की नेतृत्व में पार्टी जगह-जगह जनगणना और विरोध प्रदर्शन कर रही है इस प्रदर्शन में अनिल करी, कुलदीप यादव, संदीप अग्रहरि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे

विवेक कुमार पत्रकार मुड़िला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 13 =