युवक के मौत के बाद परिजनों अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

0
82

 

मुड़िला/  चांदा थाना क्षेत्र के बैंतीकला गांव में बुधवार को ढाबे पर मारपीट में घायल हुए युवक की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।सूचना मिलते ही सीओ रमेश भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है।गौरतलब है कि मारपीट की इस घटना में पुलिस चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद इसके परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं। गांव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + six =