कादीपुर
मुड़िला/कादीपुर में स्थित तिकोनिया पार्क में लगी बाबा साहब की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजकतत्वों ने बाबा साहब के चश्मे को तोड़कर प्रतिमा को कुरूप कर दिया। घटना की सूचना पाकर सुल्तानपुर जिले के भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष ए के गौतम ने धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। तथा अधिक से अधिक संख्या में सभी अम्बेडकर अनुयाइयों से पहुंचने का आवाहन किया है। ए के गौतम ने सूचना पाते थाना कोतवाली कादीपुर प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश भी किया ।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In