मुड़िला /सुल्तानपुर में पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया, जिसमें थाना गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ गौ तस्करी प्रकरण में लापरवाही व सांठगांठ के आरोप लगाए गए हैं।यह प्रार्थना पत्र बजरंग दल के विभाग संयोजक गौरव पाण्डेय, जिला संयोजक प्रांजल सिंह एवं जिला सहसंयोजक यशदीप ठठेर के नेतृत्व में सौंपा गया। उक्त अवसर पर बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है ।कि दिनांक 07 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 10:30 बजे, ग्राम पंचायत वैदहा, थाना गोसाईगंज, शारदा सहायक खण्ड-16 नहर के निकट कुछ गौ तस्कर एक गाय को लेकर जा रहे थे। स्थानीय लोगों एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो तीन लोग अज्ञात नंबर की अपाची मोटरसाइकिल से भाग निकले।
मौके पर एक युवक पकड़ा गया जिसने अपना नाम शहबाज हुसैन निवासी गनेशपुर कैथोली (जुआलीपुर) बताया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम सिरताज, दिल्लू, छोटू और शाकिर निवासी बैदपुर, ग्राम पंचायत इसहाकपुर बताये। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उन्हें यह गाय दर्जीपुर के पास कटाने के लिए ले जानी थी और इसके बदले 100 रुपये मिले थे।
आरोप है कि पकड़े गए आरोपी को मौके पर ही कोतवाली गोसाईगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया था, किन्तु थाना प्रभारी की सांठगांठ के चलते उसे रात में ही छोड़ दिया गया।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला