मुड़िला/कादीपुर
कादीपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामसभा खालिसपुर मुबारकपुर में पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया। तथा राष्ट्र गान गा कर अमर शहीदों को याद कर भारत माता का जय घोष करते हुए नारा लगाया जिसमें सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी एवं वर्तमान प्रधान स्वर्गीय काशीनाथ सोनी के पुत्र सचिन सोनी, राहुल यादव, विनोद पाल, मोनू यादव, ऋषि विश्वकर्मा, अंकुर यादव, ऋषभ यादव, ग्रामसभा बी डी सी, अंकित यादव ,शालिम अंसारी मौजूद रहे।
In