कादीपुर/ मुड़ीला
मुड़िला/ उत्तर प्रदेश सरकार ने जब से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया है, तबसे आम जनता की हेलमेटे चोरी हो जा रही है , बाइक चालक चोरों से हो जाओ सावधान आपकी हेलमेट चोरी हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा। कुछ लोग तो तेल भराने के लिए आपका हेलमेट मांगेंगे लेकिन आपको दोबारा नहीं मिलेगा। इस मामले में प्रशासन भी आपकी कुछ नहीं कर सकता।अब हेलमेट धारियों को अपना हेलमेट साथ साथ ढोना होगा वरना नज़र बदली हेलमेट गायब हो गया।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In