कादीपुर से सीओ साहबपीड़ित परिवार को दिये आश्वासन
शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे के करीब माननीय विधायक श्री राजेश गौतम जी और कादीपुर सीओ साहब ने फिरिहरि गांव में पहुंच कर पीड़ित परिवार के सुनी गुहार ,आश्वासन देते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कि बात कही है, उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को इस तरह से मारने पीटने पर नहीं बर्दाश्त किया जायेगा दबंगो के खिलाफ कार्रवाई होगी अपराधी किसी भी जाति का होगा कानून के हाथ से नहीं बचेगा
के मांस न्यूज पत्रकार गीता भारती करौंदी कलां
In