मुड़िला/ कादीपुर
मामला कादीपुर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा जवाहर नगर का है ।जो कि मेहंदी हसन पुत्र अली हसन की जमीन गाटा संख्या 113 है। जो कि मेहंदी हसन पुत्र अली हसन की पैतृक जमीन है।जो कि कब्रें तथा ताजिया चौक से सटा हुआ जमीन है। दोनों जमीनों पर आनंद जायसवाल पुत्र सूरजलाल जायसवाल निवासी मोहल्ला विवेकानंद नगर नगर पंचायत कादीपुर थाना कादीपुर जिला सुलतानपुर जो कि काफी सराहंग दबंग व पैसे वाले व्यक्ति है। तथा वर्तमान समय में नगर पंचायत कादीपुर के चेयरमैन भी है। उक्त आनन्द जायसवाल अपनी दबंगई के बल पर व तहसील स्तर के अधिकारियों को हमराह करके उक्त कब्रिस्तान व ताजिया चौक एवं प्रार्थी की पुस्तैनी जमीन पर जबरजस्ती कब्जा करके मार्केट का निर्माण करवा रहे है। जो सरासर अवैधानिक कार्य है। व जबरन सरकारी भूमि हड़पने की भी कार्य है जिसे तत्काल रोका जाना नितांत ही आवश्यक एवं न्याय संगत है।उक्त मामले की शिकायत आपके समक्ष दिनांक 17/07/2025 को किया गया था। जिस पर आप के द्वारा सीओ कादीपुर और एस डी एम कादीपुर को आदेशित करके निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन कार्य आज भी चालू है । सवाल यह है कि किसके शह पर उक्त जमीन पर कार्य किया जा रहा है जिसे अवैधानिक तरीके से किए जा रहे कब्जे व निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाय एवं जांच करवाते हुए दोषी व्यक्तियों पर कानूनी एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
के मास न्यूज