मुड़िला / कादीपुर
बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी धान की तैयार फसलें बारिश के चलते बर्बाद हो गई हैं। कई किसानों ने बताया कि धान की फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश और हवाओं के कारण फसलें खेतों में गिर गईं। कटी हुई धान की फसल पानी में तैर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरा महसूस कर रहे हैं। गांवों में निराशा का माहौल है और किसान प्रशासन से नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In
  
         
             
		











