मुडिला/अखंडनगर
आज दिनांक 26/07/2025 को थाना दिवस पर अखंडनगर थाने पर तहसील स्तर का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहे। मौके पर आए पीड़ित बगैर अधिकारियों से न मिलने पर निराश होकर लौट गए।अगर इसी तरीके से थाना दिवस या तहसील दिवस के अवसर पर अधिकारी नदारत रहे तो पीड़ितों की फरियाद कौन सुनेगा ।मौके पर आज 3 शिकायती पत्र पुलिस सम्बंधित आए 1 राजस्व सम्बंधित शिकायत आई।किंतु अधिकारियों के न रहने के कारण किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
के मास न्यूज नेटवर्क मुडिला
In