स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ितों को दिया सहायता धनराशि का प्रमाण पत्र

0
19

 

मुड़िला/ कादीपुर

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को कादीपुर ब्लाक पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा कादीपुर विधायक राजेश गौतम एवं उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी के द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ितों को सहायता धनराशि का प्रमाण पत्र दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी अधिकारी एवं सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए । जिसमे उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी, विधानसभा कादीपुर विधायक राजेश गौतम, ब्लाक प्रमुख कादीपुर श्रवण मिश्र, द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए । आपदा पीड़ित व्यक्तियों के ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पीड़ितों को उनके नुकसान के अनुसार धनराशि उनके खाते में भेज दिया गया है, तहसील कादीपुर के अंतर्गत कुल 12 पीड़ितों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें कलावती पत्नी रामलौट ग्राम मदनपुरखुर्द , फूलजहाँ पत्नी अकबर अली ग्राम सरायकल्यान, राजपूत शैलेन्द्र आदि ग्राम रवानिया, राधेश्याम पुत्र राम अवध ग्राम कटघरपुरेचौहान,मनराज पुत्र हुबई ग्राम बांगरकलां ,बाबूराम पुत्र कालू ग्राम बांगरखुर्द, संतराम पुत्र बलई ग्राम कल्याणपुर, सुमन पत्नी हरिप्रसाद ग्राम मलिकपुर नोनरा, प्रमिला पत्नी राजितराम ग्राम मालापुरजगदीशपुर, यशोदा पत्नी वीरेन्द्र सरैया ग्राम कमौरा, मग्घू पुत्र तिलकू ग्राम रुपईपुर, रेखा पत्नी प्रहलाद ग्राम जमालपुर आदि लोग शामिल हैं।कार्यक्रम का समापन सभी लोगों को मिष्ठान वितरित कर किया गया।

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − 5 =