मुड़िला /कादीपुर
सुल्तानपुर भूमिहीनों को भूमि आवंटन की मांग को लेकर राष्ट्रीय अंबेडकर सेना संगठन ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उदय प्रताप उर्फ उदल कोरी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष संदीप रतन व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सालिग़ राम के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण तिकोनिया पार्क पहुंचे और संक्षिप्त सभा आयोजित की।
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के वक्ताओं ने कहा कि जिले के लगभग 20-30 गांवों में बड़ी संख्या में ऐसे गरीब परिवार निवास करते हैं जिनके पास न तो रहने की जमीन है और न ही खेती किसानी करने योग्य भूमि। वक्ताओं ने बताया कि इन गांवों में करीब 50 से 60 बीघा तक की बंजर भूमि उपलब्ध है, जिसे भूमिहीन परिवारों को पट्टे के रूप में दिए जाने से उनका जीवन-यापन सुचारू रूप से चल सकेगा। संगठन ने जिला प्रशासन से मांग की कि भूमिहीनों को कृषि पट्टा, आवास योजना के तहत घर और अन्य सरकारी सुविधाएँ तत्काल प्रदान की जाएं। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर संगठन कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।राष्ट्रीय अंबेडकर सेना संगठन ने यह भी कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुँचाने के लिए भूमि और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला