मुड़ीला/कादीपुर
मुड़िला/ सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर बाजार में 27 व 28 अगस्त को श्रीकृष्ण बरही महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम, उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने महोत्सव के तैयारियों का निरीक्षण किया। यह महोत्सव श्रीकृष्ण के जन्म के बारहवें दिन मनाया जाता है। इस महोत्सव में सुल्तानपुर के अलावा कई जिलों के श्रद्धालु शामिल होते हैं, जैसे जौनपुर , प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर, आदि । यह महोत्सव दो दिवसीय रात भर चलता है । सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों को लेकर आयोजित बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे। इनमें कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर और चौकी इंचार्ज शामिल रहे । साथ ही भाजपा नेता और करौंदी कलां ब्लॉक प्रमुख सर्वेश कुमार मिश्र, रितेश दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल अग्रहरि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला