विद्यालय मर्जर के विरोध में कादीपुर विधायक को शिक्षकों ने सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

0
32

 

 

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों की कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों का पेयरिंग/मर्जर किए जाने की प्रक्रिया शासन स्तर पर तेज़ी से चल रही है, जो कि शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 एवं बाल अधिकारों की भावना के सर्वथा विपरीत है। अधिनियम के अनुसार प्रत्येक बच्चे के घर से 1 किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना अनिवार्य है ।वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं शिक्षकों का कहना है कि विद्यालयों की स्थापना नियमानुसार हुई थी, लेकिन बीते वर्षों में निजी विद्यालयों को नियमों के विरुद्ध मान्यता देना, शिक्षक विहीन विद्यालयों में नियुक्ति न होना, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराना जैसे कारणों से कुछ स्थानों पर छात्र संख्या घटी है। इसके लिए शिक्षक जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि वे लगातार गांवों में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में ला रहे हैं। विद्यालयों का मर्जर शिक्षा अधिकार अधिनियम के विरुद्ध, बच्चों की पहुंच से दूर होगी शिक्षा इस तरह से दिनेश उपाध्याय जी ने कहा। सरकार को विद्यालय में आधारभूत संसाधन सुधारने चाहिए थे और 1 किलोमीटर के दायरे में चल रहे प्राइवेट प्राथमिक विद्यालयों को बंद कराया जाना चाहिए था और 3 किलोमीटर के दायरे में चल रहे प्राइवेट जूनियर विद्यालयों को बंद किया जाना था तब हमारी संख्या कभी काम नहीं होती लेकिन सरकार मानक को ताख में रखकर प्राइवेट विद्यालयों को मान्यता देती जा रही है वहीं यशस्वी विधायक कादीपुर ने आश्वासन दिया कि हम आपके सभी मांगों को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाएंगे और उसका उचित निस्तारण किया जाएगा।

और वहीं जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने कहा कि यदि विद्यालयों को दूरस्थ स्थानों में मर्ज कर दिया गया तो गांव और गरीब परिवारों के छोटे बच्चों, विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा गंभीर रूप से प्रभावित होगी। ड्रॉपआउट की संख्या में भारी वृद्धि संभावित है। यह स्थिति न केवल शिक्षा के अधिकार का हनन है बल्कि देश के भविष्य की नींव को कमजोर करने वाला कदम भी है।शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि मर्जर की इस प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और शिक्षा अधिकार अधिनियम की मूल भावना के अनुरूप सभी बच्चों को उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामानुज यादव,जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल राजभर, जिला अकाउंटेंट के.सी.मिश्रा, ,जिला संगठन मंत्री अरुण सिंह, जिला,ब्लॉक अध्यक्ष मोतिगरपुर मुकेश सिंह,ब्लॉक मंत्री कादीपुर वेदप्रकाश मिश्रा,देवी पाल, मुकेश वर्मा, कमलेश गिरी, पंकज सिंह,संजय यादव, अमित पांडेय, पीयूष कुमार, बृजेश कुमार, प्रमोद सिंह, संजय शर्मा, अंजनी लाल सोनी, अमित सिंह, प्रदीप वर्मा, नीरज सरोज, आलोक सिंह, अमित यादव, हिमांशु वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दोस्तपुर सौरभ राजभर , प्रमोद सरोज, सुरेश चंद, राकेश कुमार, आनंद यादव, जिला ऑडिटर आशीष मौर्य, राज बहादुर यादव, श्रवण कुमार, उदय प्रताप सिंह, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अंत्री प्रसाद,विवेक यादव,विनोद कुमार छोटेलाल,बृजेश पासवान,लालचंद, दिनेश चंद, विमल वर्मा, विजय बहादुर, ब्लॉक मंत्री मोतीगरपुर श्रीलाल,ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

 

अशोक कुमार पत्रकार

केमास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 1 =