मुड़ीला/अंबेडकर नगर
मुड़िला / अम्बेडकरनगर रेलवे फुट ब्रिज की सीढ़ियों से एक युवती का शव लटकता हुआ मिला, परिजनों ने नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या का कारण धर्म परिवर्तन का मामला बताया जा रहा है। मामला दोस्तपुर थाना अंतर्गत निवासी ग्राम कोहरा आरती देवी पत्नी सुरेश राजभर ने पुलिस को दिए हुए तहरीर में कहा कि मेरी बेटी अनु राजभर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (दीनदयाल उपाध्याय) धागा मील ममरेजपुर टांडा जनपद अम्बेडकर नगर में रहकर सिलाई व कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण करती थी। दिनांक 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी मनाने अपने घर कोहरा आयी थी। फिर 17 अगस्त 2025 को समय 02 बजे दिन को घर से प्रशिक्षण केंद्र के लिए निकली थी । आरती देवी ने बताया कि अनु राजभर से समीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नारामधईपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर मोबाइल नंबर 8657357067 से बातचीत करता था । तथा अनु से समीम शादी करना चाहता था, परंतु समीम के परिजन इससे सहमत नहीं थे। आरती देवी ने बताया कि अनु से समीम धर्म परिवर्तन कर के शादी करने की बात कह रहा था। जो कि अनु राजभर नहीं चाहती थी। इसलिए समीम पुत्र इसराइल, इसराइल पुत्र नियामत अली , वसीम पुत्र इसराइल , कसीम पुत्र इसराइल आदि ने अपने परिवार वालों की सहमति से मेरी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दिए । अंबेडकरनगर रेलवे फुट ब्रिज के नीचे लटका दिए। जिसकी सूचना अम्बेडकर नगर पुलिस के द्वारा फोन से मुझे प्राप्त हुई। आरती देवी ने पुलिस को उपरोक्त नामजद अभियुक्तों के ऊपर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर लिया है, किन्तु मुख्य आरोपी समीम फरार है।
के मास न्यूज मुड़िला