पूरे नवरात्रि में मीट, मछली, अंडा जैसे मांसाहार पर सरकार ने लगाया रोक

0
20

 

मुडिला / कादीपुर 22 सितम्बर से शुरू हो रहे दुर्गा नवरात्रि में कोई भी दुकानदार पूरे नवरात्रि में मीट,मछली,अंडा जैसे मांसाहारी सामान नहीं बेच सकते। सभी दुकानें जो किसी भी रूप में संचालित है, नवरात्रि से दुर्गापूजा व मूर्ति विसर्जन तक बिक्री पर निषेध लगाया गया है। कही भी मांस की बिक्री, या पकाया जा रहा हो तो मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी को सूचित कर सकते है। शासन के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी ने पत्र जारी किया है

 

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + 10 =