कादीपुर /सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में आज दिनांक 09/07/2025 सुबह ब्रश करते समय बच्चे को सर्प ने दस लिया। जिसका नाम श्रेयांश (07 वर्ष) पुत्र संतोष यादव था और प्रातः ब्रश मंजन कर रहा था कि तभी उसे सांप काट लिया, जिससे परिजनो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ शशांक शुक्ल मौजूद थे। उन्होंने यह कह इंजेक्शन नही दिया कि सांप काटने के लक्षण दिखाई नही दे रहा है। और जबकि परिजन कहते रहे कि सांप ने काटा हम सबने अपनी आंखों से देखा, परन्तु डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए अस्पताल से रेफर कर दिया। जिससे अस्पताल से अन्यत्र ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। जबकि श्रेयांश अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ।
अशोक कुमार पत्रकार
कादीपुर सुल्तानपुर