मुड़िला/ लंभुआ थाना अंतर्गत ग्राम सभा धारिया मऊ में छत ढलाई के दौरान छत गिर गया जिसमें सात लोग दबे । गांव के रामतीरथ धुरिया घर बनाने का ठेका राममिलन वर्मा को दे रखा था। सोमवार को छत की ढलाई होने के बाद मशीन उतारते वक्त छत भरभरा कर गिर गया। जिसमें छत पर मौजूद 5 लोग और मशीन के पास खड़े 2 लोग कुल मिलाकर 7 लोग दब गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू शुरू किया। आस पास के लोगों ने चार को बाहर निकल बाकी 3 दबे रहे । पुलिस ने गैस कटर से काटकर तीनों को बाहर निकाला । सबको तुरंत लंभुआ सी एच सी भेजा गया । जिनमें दो हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
In