मुड़िला/ कादीपुर
दिनांक 7 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना की टीम ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। किन्दीपुर थाना चांदा अंतर्गत महेश हत्याकांड में पिता के जाने के बाद एवं मां के जेल जाने के बाद बच्चे अनाथ हो गए और फूट फूट के रो रहे है । जैसे ही पता चला कि पिता की हत्या मां ने करवाई तो बच्चों ने मां तरफ से मुंह फेर लिया तथा महेश के सास ससुर ने भी नाराजगी जताई। राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना ने बच्चों के लिए बीस लाख की आर्थिक सहायता और जीवन यापन के लिए पांच बीघा जमीन और रहने के लिए आवास तथा हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना ने कहा कि अगर ये मांगे पूरी न हुई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे । राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उदय प्रताप कोरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सालिगराम बौद्धाचार्य, नगर अध्यक्ष सुल्तानपुर सौरभ गौतम, जिला उपाध्यक्ष पवन कोरी, जिला संगठन मंत्री सोनू कोरी, ब्लॉक प्रभारी कुड़वार राजेन्द्र कोरी, केश कुमार कोरी ,सोनू कोरी, मोहन कुमार आदि कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिलाडीह