चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चेतावनी का हुआ असर,थाना गोसाईगंज में दर्ज हुई एफ आई आर

0
6

 

मुड़िला /सुल्तानपुर

मामला सुल्तानपुर जिले थाना गोसाईगंज के फतेहपुर संगत का सुनील कुमार गौतम पुत्र स्व. हरीराम को गांव के ही घनश्याम विश्वकर्मा पुत्र रामलौट का खेत रेहान के तौर पर सुनील कुमार गौतम ने एक साल पहले लिया गया था। जिससे सुनील के द्वारा मक्का की बुवाई की गई थी । बुवाई के एक हफ्ते बाद दिनांक 19 अगस्त 2025 को सुबह 08:00 बजे गांव के ही ध्रुव बरनवाल पुत्र जगदीश अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर अपने ट्रैक्टर से सुनील की बुआई की गई मक्का की खेती को पलट दिया। जिससे सुनील का काफी नुकसान हो गया। ऊपर से जाति सूचक गलियां देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे सुनील काफी ज्यादा डर गया। जिसके बाद सुनील ने थाने में जब रिपोर्ट लिखाने गया तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। भारतीय चमार महासभा के जिला अध्यक्ष लल्लन कुमार ने बताया कि भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने 13 अगस्त 2025 को सुल्तानपुर में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया जिसको देखते हुए प्रशासन को झुकना पड़ा फिर प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज की तो भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने होने वाले धरना प्रदर्शन को निरस्त कर दिया।

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 2 =