मुड़िला/ दोस्तपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा सहंगिया में श्रद्धेय हरीशचंद्र के पिता श्रद्धेय परिनिव्वुत रामकरन जी का बौद्ध रीति से जलदान संस्कार को संपन्न किया गया । हरिशचन्द्र ने कहा कि यह जलदान संस्कार हमारे गांव में पहली बार हो रहा है। जिसमें हम लोगों ने किसी ने मुंडन नहीं करवाया । जलदान संस्कार में बौद्धाचार्य के रूप में रामसकल जी एवं डॉ उदय जी , डॉ रमेश जी , भगवानदीन यादव जी उपस्थित रहे। उपासक गण में राजेश बौद्ध , विवेक बौद्ध , मुन्नीलाल मास्टर जी एवं सभी सम्मानित ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In