निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के अन्तर्गत आने वाली बाजार निजामाबाद के कस्बा ठाकुर द्वारा मंदिर में “भईया दूज मेला कमेटी” के लोग भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में मेला की सभी कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही तथा मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक SDM निजामाबाद को भी ज्ञापन सौंपा गया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई तथा कहा गया कि अगर निजामाबाद प्रशासन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में मेला नहीं लगाया जायेगा। प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया कि छोटे दुकानदारों से दो-दो हजार रुपए की मांग की गई नहीं देने पर उन दुकानदारों को समय से पहले दुकान बन्द करने के लिए बोला गया। शेर बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कमेटियों के लैपटॉप तक तोड़ डाले। मौके पर “बाल गोपाल मित्र मण्डल” के अध्यक्ष पंकज वर्मा, “बाल श्रद्धा दल” के अध्यक्ष जितेन्द्र, “सरस्वती दल” अध्यक्ष चुन्नू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट
निजामाबाद प्रशासन पर “भईया दूज मेले में” धन उगाही करने का लगा आरोप
In
