बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर इमामबाड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया मिर्जापुर मोहम्मद मस्जिद से पठान के घर होते हुए हारा हुआ पोखरा पर दफन किया गया इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में दुनिया भर में शिया मुस्लिम मोहर्रम मनाते हैं मोहर्रम से ही इस्लामी गए साल की शुरुआत होती है चांद दिखने पर 10 दिन दिवसी मोहर्रम की शुरुआत होती है शिया समुदाय के मुस्लिम मोहर्रम को गम के रूप में मनाते हैं इस दिन नाम हुसैन और उसके अनुयायियों की दहशत को याद करते हैं मोहर्रम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के 89 इमाम हुसैन और उसके 72 साथियों के शहादत की याद में मनाया जाता है मोहर्रम शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया ठेकमा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार मैं पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे
In
