जलालपुर/अम्बेडकर नगर
17 मई 2021 सोमवार
*संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट*
अतरौलिया थाना क्षेत्र के धर्मा पट्टी निवासी पुजारी रामजी तिवारी पुत्र राम अवतार तिवारी ने जो कटका थाना के अंतर्गत मुंडेहरा में बने शिव पार्वती मन्दिर में पुजारी थे ।आज सुबह मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहाँ के लोगों द्वारा बताया गया कि 15 मई को घर से वापस आये थे । उनकी तबियत कुछ खराब चल रही थी जिसके लिए वो अपने घर धर्मापट्टी गये थे। आज सुबह ही बनारस जाने वाली बस को प्रसाद भी दिये थे। सब कुछ ठीक था लेकिन आज सुबह ही अचानक अपने मन्दिर के कमरे में फाँसी लगा लिए जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही कटका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और उचित कार्यवाही की जा रही थी। पुजारी के मौत से पूरा मुंडेहरा बाजार वालो ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
