मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जांच शुरू होने के बाद आज इसके तार नारकोटिक्स की दुनिया से जुड़ने लगे हैं. NCB द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स की तस्करी और ड्रग के सेवन को लेकर लगातार NCB जांच कर रही है. इस बीच NCB के हाथ नया चैट लगा है, जिसके अनुसार दावा किया जा रहा है कि मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जया साहा की मैनेजर करिश्मा से बात करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही वे बातचीत में नशीले पदार्थों के बारे में बात करती दिखाई देती है. बता दें कि हाल ही में NCB ने जया से पूछताछ की थी. जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं.
दीपिका- क्या तुम्हारे पास माल है?
करिश्मा- हां है लेकिन मैं बांद्रा मं हूं.
दीपिका- हैश है ना?
करिश्मा- हैश नहीं गांजा है.
करिश्मा- मैं अमित से भिजवा सकती हूं.
दीपिका- यस, प्लीज.
करिश्मा- अमित लेकर जा रहा है.
दीपिका- हैश है ना?
करिश्मा- हैश नहीं गांजा है.
बता दें कि ड्रग कनेक्शन में एक एक करके अब कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा है. NCB धीरे धीरे कर सभी से पूछताछ कर रही है. बीते दिनों रिया चक्रवर्ती द्वारा कई एक्ट्रेसों के नामों का खुलासा किया गया था. वहीं इस मामले पर अब बोलते हुए कंगना रनौत ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते है- माल है क्या?
नोट- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, ऐसे किसी भी व्हाट्सऐप चैट की सत्यता की पुष्टि केमास न्यूज़ नहीं करता है.
