बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया आजमगढ़ ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोशिएशन (उ०प्र०) का तीसरा स्थापना दिवस*

0
0

निजामाबाद/आजमगढ़। आजमगढ़ ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अपना तीसरा स्थापना दिवस हरिऔध कला केंद्र में बड़े ही धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में हरिऔध कला केंद्र से डॉ अम्बेडकर पार्क तक शांति मार्च निकाला गया तथा अम्बेडकर पार्क में संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ मनोज यादव, डॉ सीमा पांडेय व विशिष्ट अतिथि डॉ शीतल कुमार रहे। मुख्य अतिथि डॉ सीमा पांडेय ने कहा कि यदि एलोपैथिक व ग्रामीण चिकित्सक पद्धति मिलकर समाज सेवा करें तो ये स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम होगा। पूर्वांचल से आए हुए सभी ग्रामीण चिकित्सक ने सरकार से मांग की कि उन्हें भी मान्यता व प्रशिक्षण देकर सम्मान पूर्वक जीविकोपार्जन का अवसर दिया जाय। प्रदेश अध्यक्ष अजय जायसवार ने कहा कि जिस दिन ग्रामीण चिकित्सक निचले स्तर पर कार्य करना बन्द कर दें तो सरकार की व्यवस्था चरमरा जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ अनिल सरोज, प्रदेश सचिव डॉ संतोष के साथ संगठन की कोर कमेटी, जिला कार्यकारिणी सदस्य और विभिन्न जिलों से आये ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित रहे।
संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें