समाजवादी पार्टी समर्थित जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान का न्योरी टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत

0
0

अंबेडकरनगर ।

*समाजवादी पार्टी समर्थित जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान का न्योरी टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत*

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह चौहान द्वारा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में बलिया से निकली भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का आलापुर विधानसभा क्षेत्र के जनपद की सीमा न्योरी टोल प्लाजा पर विधानसभा जलालपुर विधायक सुभाष राय, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ब्लाक प्रमुख विकास यादव रामनगर जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । पूर्व सांसद ने जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गौतमबुद्ध जी की प्रतिमा भेंट किया। मालूम हो कार्यकर्ताओं के स्वागत एवं भारी भीड़ को देख जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने मौजूदा सरकार बपर जमकर निशाना साधा। कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान नौजवान बुनकर बेरोजगार विरोधी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों व रीतियो मे जनवादी पार्टी विश्वास करती है और 2022 के चुनाव में एक मंच पर एक साथ होकर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी । डॉ संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा दलित विरोधी है। जिसने पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को खत्म करने की तैयारी कर रखी है लेकिन पिछड़ों व दलितों के मान सम्मान व उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी व जनवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं आसमान छूती मंहगाई लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस दौरान विधायक सुभाष राय विधायक संग्राम यादव जिलाध्यक्ष रामसकल यादव विधानसभा अध्यक्ष जलालपुर पृथ्वी पाल यादव, जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी, महासचिव राजितराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

In