आकाशी बिजली मारने के कारण 12 वर्षीय बच्ची की मौत

0
157

(फूलपुर),/पवई,आजमगढ़, जिले के फूलपुर पवई क्षेत्र के ग्राम सभा डढ़िया में एक 12 वर्षीय बच्ची को आकाशीय बिजली लगने के कारण मृत्यु हो गई।
बता दें कि 14/07/2022 शाम को आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही थी कि प्रिया पुत्री राजू कुमार 12 वर्षीय को अचानक आकाशीय बिजली मार देने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई
गांव के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसमें गांव के लोगों को डर पैदा हो गई अकाशी बिजली के चलते

In