दोस्त पुर/कादी पुर
कादीपुर तहसील क्षेत्र के 132 केवी उपकेंद्र पर कार्यरत जेई मो. इक़बालहुसैन विगत आठ वर्षो से एक ही पॉवर हॉउस पर कार्यरत होते हुए भी कभी अपने पावर हाउस पर नहीं दिखे क्षेत्रवासियो का आरोप है कि जेई मो.इक़बालहुसैन अपने कार्यकाल के दौरान से ही 26 जनवरी व 15 अगस्त के कार्यक्रम मे कभी भी नही लेते हिस्सा बीते 26 जनवरी व 15 अगस्त के कार्यक्रम मे हिस्सा न लेने से आस पास के लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In