म ऊ /मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आज मां लवंगी बुद्धिया कॉलेज आफ फार्मेसी बासु नगर दरगाह मऊ के प्रांगण में नोडल विकासखंड फतेहपुर मंडाव द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड घोसी के 9, रतनपुरा के 7,कोपागंज के 19, परदहा के 12, मोहम्मदाबाद गोहाना के 22, रानीपुर के 30, दोहरीघाट के 26, बड़राव के 13, विकासखंड फतेहपुर मंडाव के 22 तथा शहरी क्षेत्र के 19 जोड़े सम्मिलित हुए। इस प्रकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 179 जोड़ो ने शादी की तथा इस योजना से लाभान्वित हुए,
के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
In